नई दिल्ली: सोने और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई है. सोने के दाम में 297 रुपए की कमी आई है. दाम कम होने के बाद सोने के रेट 85,634 रुपए प्रति 10 पर पहुंच गया है, जबकि चांदी के भाव 95,048 रुपए प्रति एक किलो तक हो गए हैं. कल यानी गुरूवार को 24 कैरेट सोने के रेट 86,647 रुपए तक थे, जबकि चांदी की कीमत 95,769 रुपए प्रति किलो तक थी.
सोने के दाम आज 297 रुपए कम हो कर 85,634 रुपए तक पहुंच गए हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक 24 कैरेट सोने की कीमत 76,162 रुपए से 9,472 रुपए बढ़कर 85,634 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 9,031 रुपए की उछाल के बाद बढ़कर 95,048 रुपए प्रति किलो तक हो गए हैं. साल 2024 में सोने की कीमत में करीब 12,810 रुपए तक की बढ़त हुई थी.
वहीं, चांदी के भाव में भी आज नरमी आई है. आज 406 रुपए की गिरावट के बाद चांदी के भाव 95,048 रुपये प्रति किलो को रेट पर खुले. सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने की कीमतों में जो गिरावट आनी थी, वो फिलहाल आ चुकी है. उनका मानना है कि अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती और जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही गोल्ड ETF में भी काफी निवेश बढ़ रहा है. ऐसे में सोने की मांग बढ़ी है.
सोने और चांदी के आभूषणों के जानकारों का कहना है कि लोगों को हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी (BIS) के हॉलमार्क का सोना ही खरीदना चाहिए. ये सर्टिफाइड होता है. एक्सपर्ट के मुताबिक सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर-HUID कहते हैं. ये नंबर AZ4524। होता है. इस नंबर के जरिए ये पता करना आसान हो जाता है कि खरीदा जा सहा सोना कितने कैरेट का है.