ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी स्टेडियम पर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था. दोनों टीम जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में एंट्री करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों पहली बार एक दूसरे के खिलाफ खेलने उरेंगी. आज के मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें शायद कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगी. बात करें अगर अफगानिस्तान की तो इस टीम की बल्लेबाजी की अगुआई इब्राहिम जादरान एक बार फिर कर सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जादरान ने शानदार 177 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जो कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अफगानिस्तान को जरा भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी, क्यों कि इस टीम ने अपने पिछले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. आज का मुकाबला जीतने वाली टीम ग्रुप-B से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. साथ ही हारने वाली टीम का ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का सफर खत्म हो जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अपने युवा गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
पिछली भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने पहले मैच में शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. इंग्लैंड टीम से मिले 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोश इंग्लिस ने टीम के लिए 120 रन बनाए थे. हालांकि आज के मैच में उनके अलावा टीम में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड जैसे बल्लेबाज भी हैं. बॉलिंग डिपार्टमेंट में कंगारुओं के लिए टूर्नामेंट में बेन ड्वारशस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था.