मुंबई: महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स में आज यानी गुरुवार बढ़त के बाद 12 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. गिरावट के बाद सेंसेक्स 74,589 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी आज लगभग 20 अंकों की गिरावट देखी गई है. अंकों में गिरावट के बाद निफ्टी भी 22,527 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में 0.63 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स और निफ्टी मेटल में भी बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, निफ्टी ऑटो, निफ्टी FMCG, निफ्टी-IT, निफ्टी मीडिया, निफ्टी PSU बैंक और निफ्टी रियल्टी लाल निशान पर हैं. 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में 12 शेयरों में बढ़त दिखी है, जबकि बाकी 18 शेयरों में गिरावट आई है.
उधर, अमेरिकी शेयर बाजार बीते दिन 0.43 प्रतिशत तक लुढ़क गया था. गिरावट के बाद ये 43,433.12 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था. तो वहीं एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 0.15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है, जबकि कोरिया के कोस्पी में 0.83 प्रतिशत, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 0.56 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.46 प्रतिशत तक कि कमी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- सोने और चांदी के दाम आज फिर हुए कम, रेट गिरने के बाद जानिए दोनों आभूषणों की कीमत
महाशिवरात्रि के अवसर पर यानी कल शेयर बाजार बंद था. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 147 अंक की तेजी के साथ 74,602 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 5 अंकों की गिरावट के साथ 22,547 के स्तर पर जाकर बंद हुई थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में बढ़त, जबकि 14 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में कमी आई.