नई दिल्ली: सोने और चांदी में निवेश करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दोनों आभूषणों की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है. 27 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपए की कमी आई है. रेट कम होने के बाद सोने की कीमत आज 87,810 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है. वहीं, चांदी के रेट में भी 100 की गिरावट देखने को मिली है. कीमत कम होने के बाद चांदी 97,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
बता दें कि सोने औऱ चांदी के आभूषणों के दाम कल की तुलना में कम हुए हैं. सोने के रेट में 400 रुपए तक कि कमी आई है. 22 कैरेट सोने की कीमत आज 80,490 रुपए प्रति 10 ग्राम तक है, जबकि 24 कैरेट सोने के भाव 87,810 रुपए प्रति 10 ग्राम तक हो गए हैं. बात करें अगर चांदी के रेट की तो चांदी के रेट में भी आज 100 रुपए तक कि गिरावट आई है. दाम कम होने के बाद 97,900 रुपए तक की चांदी के रेट हो गए हैं.
सर्राफा बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने और चांदी की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई है. साथ ही रुपए के मुकाबले डॉलर में भी काफी मजबूती आई है. इसकी वजह से भी सोने और चांदी के दाम कम हुए हैं. एक्सपर्ट की माने तो सोने की कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है. साथ ही यही सही समय भी हो सकता है जब लोगों को सोने में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, ये खासतौर से ध्यान रखने की जरूरत है कि सर्राफा बाजार में हमेशा उतार-चढ़ाव बना ही रहता है.
ये भी पढ़ें- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे प्रयागराज, रेलवे अधिकारियों का जताया आभार
दरअसल, सोने में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है. साथ ही महंगाई बढ़ने पर भी सोने के भाव स्थिर ही रहते हैं. ऐसे में जरूरत पड़ने पर इसे बेच कर आसानी से लाभ कमाया जा सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर सर्राफा बाजार में स्थिरता रहती है, तो सोने औऱ चांदी की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं. ऐसे में सोने में निवेश करने का यही समय है. निवेशकों को इसके छोटे हिस्सों में खरीदारी करनी चाहिए, जिसे आगे चल कर उन्हें किसी तरह का जोखिम न उटाना पड़े.