ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 27 फरवरी यानी आज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्मामेंट से बाहर हो चुकी हैं. हालांकि ये दोनों टीमें अपना औपाचारिक मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगी.
बता दें कि अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 39 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में बांग्लादेश महज 5 मैच ही पाकिस्तान से जीत पाई है, जबकि 34 में अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पडा. बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी जीत साल 2018 में 26 सिंतबर को मिली थी. ये मैच अबुधाबी में खेला गया था. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उस मैच में 37 रनों से हराया था.
वहीं, आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ग्रुप का आखिरी ग्रुप मुकाबला है. पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को ही पहली जीत की दरकार है. पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरा महामुकाबला उसका भारत से हुआ था. इस महामुकाबले में भी मेजबान पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी. अब ऐसे में दोनों ही टीमें आज ग्रुप का आखिरी मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्मामेंट के इतिहास में आज बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान दोनों ही टीम एक दूसरे खिलाफ मुकाबला खेलेंगी. बात करें आगर रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पिच की तो पिच संतुलित सतह वाली होगी. ट्रैक से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी. मैदार पर बल्लेबाज अगर थोड़ा समय बिता पातें हैं तो उन्हें भी पिच का फायदा जरूर मिलता हुआ दिखेगा. हालांकि आज के मैच में रावलपिंडी के आसमान में 99% बादल छाए रहेंगे. ऐसे में बारिश भी दोनों के इस मुकाबले में खलल डाल सकती है.