नई दिल्ली: जियो और हॉटस्टार के मर्ज होने के बाद इन दोनों को एयरटेल और टाटा प्ले टक्कर देने जा रहे हैं. इसके लिए अब टाटा प्ले और एयरटेल अपने डीटीएच बिजनेस को एक दूसरे में समाहित करने जा रहे हैं. यानी कि टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल टीवी एक साथ मर्ज होने जा रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह मर्जर होता है तो डिश टीवी के वीडियोकॉन डी2H के साथ मर्जिंग के बाद भारत के डीटीएच सेक्टर में अब तक का ये सबसे बड़ा विलय कहा जाएगा.
दरअसल, दोनों कंपनियों के साल 2024 के सितंबर महीने तक लगभग 3 करोड़ से अधिक यूजर थे, जबकि वित्त वर्ष 2024 में दोनों का राजस्व 7,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का था. साथ ही टाटा प्ले के पास अपनी सहायक कंपनी टाटा प्ले ब्रॉडबैंड भी थी, जिसके जरिए आधा मिलियन ब्रॉडबैंड ग्राहक भी इसके पास हैं. जानकारों के मुताबिक वीडियो स्ट्रीमिंग और डीडी-फ्री डिश से कंपटीशन की वजह से पे-टीवी उद्योग में गिरावट आई है.
दोनों कंपनियों की मर्जिंग शेयरों की अदला-बदली के जरिए होगी. माना जा रहा है कि इस मर्जिंग से एयरटेल का गैर मोबाइल राजस्व में खासी बढत होगी. दोनों कंपनियों के डीटीएच बिजनेस के आपस में विलय होने के बाद एयरटेल के पास 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रहेगी, जबकि टाटा प्ले के पास करीब 45 से 48 प्रतिशत तक ही हिस्सेदारी होगी. वहीं, दोनों कंपनियों के विलय होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये भारतीय डिजिटल मीडिया और टेलीविजन के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी.
अभी हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ग्रुप ने हॉटस्टार के साथ विलय के बाद नया OTT प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार बनाया था. इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्में, वेब सीरीज और डॉक्यूमेंट्री के अलावा और भी बहुत कुछ उपलब्ध है. वहीं, जियो और हॉटस्टार के मर्ज होने के बाद अब भारतीय एयरटेल और टाटा प्ले के विलय के बाद इस डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ जाएगी.