बिहार: पीएम नरेंद्र मोदी आज देशभर के किसानों को होली का तोहफा देने वाले हैं. इसके तहत वो पीएम-किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त आज जारी करेगे. पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे और भागलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. किस्त जारी होने के बाद देशभर के करीब 9 करोड़ 8 लाख किसानों के बैंक अकाउंट्स में 22,000 करोड़ रुपए की धनराशि सीधे ट्रांसफर हो जाएगी. पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को 2000 रुपए मिलेंगे.
बता दें कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना साल 2020 में शुरू की गई थी. इस योजना का उद्देश्य किसानों को कृषि संबंधित आर्थिक जरूरतों को पूरा करना था. इसी कडी में पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर किसानों को होली का तोहफा देने वाले हैं. ये धनराशि पात्र किसानों के खाते में सीधे पहुंच जाएगी. इस योजना के तहत हर साल पात्र किसानों के बैंक खाते में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें ट्रांस्फर की जाती हैं.
जानकारी के मुताबिक 18वीं किस्त में करीब 9 6 लाख किसानों के बैंक अकाउंस्ट में लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई थी. अब तक केंद्र सरकार की ओर से पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब 3 करोड़ 46 लाख रुपए देशभर के किसानों के बैंक खाते में सीधे भेजे जा चुके हैं. वहीं, आज बिहार के भागलपुर से 19वीं किस्त जारी होने के बाद आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 68 लाख रुपए हो जाएगी.
अगर किसी को इस योजना से जुड़ी कोई समस्या है आ रही है तो इसके लिए PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्मर कॉर्नर में हेल्प डेस्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां अपना आधार नंबर, अकाउंट नंबर, आधार पर अंकित मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. गेट डिटेल्स पर क्लिक करने पर क्वेरी फॉर्म आएगा. यहां ड्रॉप डाउन में अकाउंट नंबर, पेमेंट, आधार और अन्य परेशानियों से संबंधित ऑप्शन दिए रहेंगे. आवेदक अपनी समस्या के हिसाब से इसे चुनकर इसके नीचे विवरण लिखेगा. उसके बाद इसे सब्मिट कर देंगे.