भोपाल: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश में बायो CNG प्लांट लगाने जा रही है. जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के मध्यप्रदेश में करीब 10 कंप्रेस्ड बॉयो गैस-CBG प्लांट के निर्माण का काम हो रहा है. बायो CNG प्लांट शुरू होने के बाद मध्यप्रदेश के किसानों को पराली नहीं जलानी पड़ेगी. साथ ही उनको पराली के बदले अच्छे दाम भी मिल जाएंगे.
बता दे कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना और बालाघाट में बायो CNG 5 प्लांट के निर्माण का काम काफी जोरों से चल रहा है. इन सभी प्लांट्स में काम शुरू होने के बाद प्रदेश के लोगों को पराली जलने के बाद फैलने वाले प्रदूषण से भी राहत मिल जाएगी. बताया जा रहा है कि इस साल के आखिरी महीने दिसंबर से मार्च 2026 के बीच सभी प्लांट काम करना शुरू कर देंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की ओऱ से बताया जा रहा है कि एक प्लांट में करीब 120 से 150 लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रदेश के किसानों को भी उनके खेतों में निकलने वाले अपशिष्ट के बदले अच्छी कीमत मिल जाएगी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी के मुताबिक बायो CNG उत्पादन के लिए कच्चे माल के तौर पर धान की पराली, सोयाबीन वेस्ट, नेपियर ग्रास, इंडस्ट्री वेस्ट और शहरों से निकलने वाले अपशिष्ट के साथ गोबर का इस्तेमाल करेगा. CNG गैस बनने के बाद बचा हुआ वेस्ट मटेरियल जैविक फिर से खाद के रूप में प्रयोग में लाया जा सकेगा. कंपनी का कहना है कि मध्य प्रदेश में कंप्रेस्ड बॉयो गैस-CBG प्लांट लगने के बाद से वहां के किसानों और आम लोगों को इसका फायदा ही मिलेगा.
ये भी पढ़ें- सीआईए और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लिंक, कांग्रेस की झूठी कहानी का पर्दाफाश!
दरअसल, 19 फरवरी को प्रदेश की मोहन सरकार से बायो फ्यूल पॉलिसी– 2025 के लिए मंजूरी मिल गई है. सरकार की तरफ से बायो फ्यूल प्लांट के निर्माण के लिए कई तरह की रियायतें देने का ऐलान किया गया है. इसी के बाद से रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी यहां पर ने अपने नए प्लांट्स लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.