लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. बीते मंगलवार को सीएम योगी ने अवधी, भोजपुर, बुंदेलखंड़ी व बृज भाषा को बढ़ावा देने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि उनकी सरकार यूपी की सभी क्षेत्रीय भाषाओं को सम्मान दे रही है. इन भाषाओं के लिए अकादमी बनाने की प्रक्रिया तेज गति से जारी है. इसी क्रम में आज बुधवार को तीन विघायकों ने अपनी क्षेत्रीय भाषा में संदन को संबोधित किया. जिसमें रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट से सपा के बागी विधायक मनोज कुमार पांडेय ने अवधी, मथुरा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक डॉ श्रीकांत शर्मा ने बृज और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से भाजपा विधायक केतकी सिंह ने भोजपुरी में सदन को संबोधित किया.
उल्लेखनीय है कि यूपी विधानसभा की कार्यवाही के इतिहास में यह पहली बार है, जब 3 अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं में विधायकों ने अपनी बात रखी है. इसके पहले हिंदी, इंग्लिश या फिर उर्दू में विधायक बोलते थे. विधायक मनोज कुमार ने अवधी भाषा में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जब हम लोग सदन से घरा जाइत है, तव 99 प्रतिशत यहै अवधी भाषा बोलित है. फिर चाहै मेहरारू से, चाहै बच्चा से या फिर चाहै जनता से. सबै से यहै भाषा मा बात करी जात है.
विधायक मनोज कुमार ने विपक्ष पर चुटली लेते हुए कहा कि जब सदन मा बुंदेलखंडी, अवधी, बृज औउर भोजपुरी भाषा का विरोध करा गवा, तब हमरे पास कई लोगन का फोन आवा, हमसे पूछा गवा कि आखिर ई कौन लोग हैं जो हमरी भाषा का विरोध करत हैं.
वहीं, भाजपा विधायक केतकी सिंह ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि बड़ा गर्व के साथ हम आपन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करी चाहतनी कि भोजपुरी का सम्मान मिला. केतकी सिंह ने कहा कि हमनी के भोजपुरी भाषा इतना प्यारा बा कि इकर बिरोध ता छोड़ीं, हमका तो बुछात रहा कि विपक्ष आके गले लगा ली आप के.
यह भी पढ़ें: ‘सपाई अवधी-भोजपुरी न बोलकर उर्दू की वकालत करते हैं…’, विधानसभा में सीएम योगी ने विपक्ष पर किया वार!
वहीं, बृज भाषा में विधायक श्रीकांत शर्मा ने बोलते हुए कहा कि वैसे तो तुमने बहुत अच्छे काम करे, पर ई काम बहुत जोरदार करो. या काम ते हमारे बाल-गोपाल अपनी स्थानीय बोलिन ते जुड़ जाएंगे. अभी हम अपने घर में तो अपनी बोली बोले हैं, पर जैसे ही चौखट ते बाहर निकरें हैं तो हमें बोलवे में थोड़ा संकोज हुए है. अपनी बोलिए न बोले हैं. पर जो ये तुमारो प्रयास है याने हमारो मन बहुत अच्छो कर दियो हय.