महाकुंभ नगर; पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी आज बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई. जिसके बाद उहोने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का शीर्वाद लिया.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी ने त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद कहा कि इस पवित्र भूमि पर आना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. यह महाकुंभ मेला भारतीय संस्कृति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है. यह अध्यात्म, श्रद्धा और सेवा भाव का भव्य संगम है. महाकुंभ का यह अलौकिक आयोजन भारत की सांस्कृतिक महानता का संदेश पूरे विश्व को देता है.
यह भी पढें: महाकुंभ: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, एक्स पर साझा की तस्वीरें
इसके बाद उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज सहित अन्य कई संत, महात्माओं का आशीर्वाद लिया.