Bollywood; मशहूर अभिनेता सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग झांसी में शुरू कर दी है. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता वरुण धवन भी नजर आएंगे. इसी क्रम में सनी देओल के साथ वरुण धवन एक पोज देते नजर आए, जो फिल्म में एक सैनिक की भूमिका निभाने वाले हैं.
तस्वीर में दिखे ये सितारे
सोशल मीडिया पर फिल्म की शुरुआत की जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार, निधि दत्ता और सह-निर्माता शिव चनाना और बिनॉय गांधी भी देओल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल किरदार तय नहीं
सनी देओल का किरदार ‘बॉर्डर 2’ में कैसा रहेगा फिलहाल इस को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है. फिल्म की शूटिंग झांसी चल रहे है. वहीं, फिल्म के लिए सनी देओल व वरुण धवन ने शूटिंग शुरू कर दी. दिलजीत दोसांझ ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शूरू नहीं की है, वे जल्द ही टीम ज्वाइन करने वाले हैं.
बॉर्डर का सीक्वल है ये फिल्म
सन् 1997 में आई देशभक्ति की ड्रामा फिल्म का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के नाम से बनाया जा रहा है. इस फिल्म में वरुण धवन और सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं. फिल्म अब तक की सबसे बड़ी वॉर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है.
अगले साल रिलीज होगी यह फिल्म
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ वीरता एवं साहस की कहानी है. पहली फिल्म की तरह ही दूसरी फिल्म को भी एक्शन फिल्म बनाने की कोशिश निर्माता कर रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो सकती है.
यह भी पढें: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को लगाई फटकार, कहा- इनके दिमाग में गंदगी भरी है