आज के ही दिन 1836 में महान संत, आध्यात्मिक गुरु और विचारक रामकृष्ण परमहंस का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। आज के ही दिन 1486 में वैष्णव धर्म के प्रचारक और भक्तिकाल के महान कवियों में से एक चैतन्य महाप्रभु का जन्म बंगाल के नवद्वीप नामक गांव में हुआ था। अमेरिकी वैज्ञानिक क्लाइड टॉमबॉग ने आज के ही दिन 1930 में प्लूटो ग्रह की खोज की थी।