ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया ने दुबई पहुंच कर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. दुबई के ICC एकेडमी में बीते दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर मेहनत की. इस दौरान भाततीय तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी ने बॉलिंग कोच मोर्नी मोर्केल के साथ काफी वक्त बिताया. टीम इंडिया ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ 20 फरवरी को खेलेगी.
भारतीय टीम की प्रैक्टिस का वीडियो BCCI की ओर से जारी किया गया है. इस वीडियो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने घुटनों में स्ट्रेचेबल पहन रखी थी. मोहम्मद शमी ने बॉलिंग कोच मोर्नी मोर्केल से अपनी बॉलिंग लेंथ को लेकर बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं. मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराने के लिए खूब गेंदबाजी की. वहीं टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी जमकर पसीना बहाया. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान काफी कूल नजर आ रहे थे.
हार्दिक पांड्या के एक शॉट की वजह से ऋषभ पंत को घुटने में गेंद लगने के कारण चोट लग गई. इसके बाद वो चोट के दर्ज जूझते दिखाई दिए. हालांकि फिजियो कमलेश जैन ने मौके पर पहुंच कर ऋषभ पंत का तुरंत उपचार किया. वहीं, हार्दिक पांड्या ने उनका हाल जाना. हालांकि फीजियो के द्वारा तत्काल उपचार करने के बाद ऋषभ पंत तुरंत चोट से उबर गए और उसके बाद पैड पहनकर नेटस पर बल्लेबाजी करने के लिए पहुंच गए.
ये भी पढ़े- आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ला सकती है IPO प्लान, समय और बाजार देखकर निर्णय लेगी कंपनी
ग्रुप-A में इंडिया को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. टीम भारत का पहला मुकाबला 20 जनवरी को रखा गया है. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ अपना हाईवोल्टेज मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. वहीं, तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के 2 सेमीफाइनल मैज 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे, जबकि 9 मार्च को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.