महाकुंभ नगर; प्रयागराज महाकुंभ में आज सोमवार को एक बार फिर से आग लगने की घटना सामने आयी है. यह आग कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित बजरंग दास मार्ग पर स्थित श्री कपि मानस मंडल शिविर में लग गई. आग लगने से टेंट व अन्य सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. महाकुंभ में आग लगने की यह पांचवी घटना है.
फायर ब्रिगेड के अनुसार, उपभोक्ता संरक्षण समिति शिविर के टेंट में आग जल रही थी, जिसे तत्काल फायर यूनिटों द्वारा गाड़ियों से पंपिंग करके आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया. बता दें कि यहीं से आग फैलकर कपि मानस मंडल के शिविर में लग गई.
आग की चपेट में आने से कवि मानस मंडल के तीन टेंट और उपभोक्ता संरक्षण समिति के दो से तीन टेंट जलकर राख हो गए. हालांकि, घटना के समय टेंट में कोई मौजूद नहीं था, लेकिन वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढें; NRI सोसाइटी के अध्यक्ष की माफी के बाद पुराने रूट से निकली प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा, हुए ये बड़े बदलाव!
आग कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए तंबुओं में लगी थी. आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
इनपुट: हिन्दुस्थान समाचार