श्रीनगर: भारतीय सेना की चिनार कोर ने आज पुलवामा हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले CRPF के वीरों को श्रद्धांजलि दी. चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि निडर CRPF योद्धाओं को श्रद्धांजलि. चिनार योद्धा CRPF के उन वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने पुलवामा हमले के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. उनका बलिदान हमेशा हमारे दिलों में अंकित रहेगा.
“Tribute to the Intrepid CRPF Warriors”
Chinar Warriors pay obeisance to the CRPF Bravehearts, who laid down their lives in the line of duty during the Pulwama attack. Their sacrifice will forever be etched in our hearts.
Saluting the unyielding spirit of CRPF, who continue to… pic.twitter.com/MRcXv048lL
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) February 14, 2025
X पर पोस्ट में लिखा गया कि CRPF के अदम्य साहस को सलाम जो हमारे राष्ट्र की रक्षा और कश्मीर में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करना जारी रखे हुए हैं. चिनार कोर ने CRPF के वीरों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो के नए कॉरिडोर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान! ..जल्द दूसरे रूट पर भी दौड़ेगी मेट्रो