ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता और उपविजेता टीम के लिए शुक्रवार को ICC की ओर से प्राइस मनी का ऐलान कर दिया गया है. 19 जनवरी से पाकिस्तान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. ये मुकाबला कराची, लाहौर और रावलपिंडी के 3 शहरों में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ देश की क्रिकेट कीम प्रतिभाग करेंगी.
बता दें कि ICC यानी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) टूर्नामेंट की विजेता टीम को 19 करोड़ 46 लाख रुपए मिलेंगे, जब कि उपविजेता टीम को 9 करोड़ 72 लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को भी करीब 4 करोड़ 86 लाख रुपए मिलेंग. फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी 59 करोड़ 93 लाख रुपए है. ये मनी पिछली चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना में करीब 53 प्रतिशत ज्यादा है. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला साल 2017 में हुआ था.
चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सभी ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फिर जीतने वाली टीमों के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप होगा. ये मैच दुबई में खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए 9 मार्च की तारीख तय की गई है. पूरे टूर्नामेंट में 15 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच 19 दिन में खेले जाने हैं. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. टीम इंडिया के सारे मैच दुबई में होंगे. भारतीय टीम के ग्रुप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं. एक सेमीफाइनल मैच भी दुबई में खेला जाना है. टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- हॉटस्टार और जियो सिनेमा का विलय, दोनों के यूजर्स को मिलेगा फायदा
वहीं, ICC के चेयरमैन जय शाह का कहना है कि ICC मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक अहम अवसर है. वनडे क्रिकेट में ये टूर्नामेंट टॉप टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा को दिखाता है. उन्होंने कहा कि 6.9 मिलियन डॉलर की इनामी राशि ICC की क्रिकेट में निवेश करने की प्रतिबद्धता को दिखाती है. ये इनामी राशि केवल इस टूर्नामेंट के लिए नहीं है, बल्कि ये क्रिकेट के विकास के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है.