लखनऊ; प्रदेश में अंडों के रेट निर्धारण की मांग को लेकर अंडा उत्पादक किसानों ने बादशाह बाग स्थित पशुपालन निदेशालय का घेराव किया. कुक्कुट विकास समिति के बैनर तले प्रदेश के कई जिलों से आए अंडा उत्पादक किसानों ने नेशनल एग को-ऑर्डिनेशन कमेटी ‘एनईसीसी’ पर जमकर हमला बोला. वहीं, किसानों ने एनईसीसी पर अंडे की उत्पादन लागत से कम मूल्य घोषित किए जाने और कम मूल्य पर अंडा खरीदे जाने पर आरोप लगाया है.
पोल्ट्री फार्म की केवल प्रदेश के किसानों को दी जाए अनुमति
उल्लेखनीय है कि समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह ने कहा कि सरकार की अच्छी किसान समर्थक नीतियों को एनईसीसी, अंडा माफिया के साथ मिलकर बर्बाद कर रही है. उन्होंने सरकार से एफ़एसएसएआई ‘FSSAI’ के अंडे संबंधी प्राविधान जैसे अंडे पर उत्पादन तिथि, स्थान व उपभोग की अवधि प्रिंट कराने को लेकर शासनादेश जारी किए जाने की मांग की. किसानों ने प्रदेश में अंडों के लिए रेट निर्धारण समिति के गठन और केवल प्रदेश के किसानों को पोल्ट्री फार्म स्थापित किए जाने की अनुमति प्रदान किए जाने की मांग की.
कई माह तक कोल्ड स्टोर में रखकर बेचा जा रहा अंडा
उन्होंने बताया कि अंडा मांसाहारी खाद्य पदार्थ होते हुए भी सब्जियों और आलू के लिए निर्धारित कोल्ड स्टोरेज में मानकों के विरुद्ध कई महीनों तक रखकर बेचा जा रहा है. जबकि, नियमानुसार अंडे को रेफ्रिजरेशन में रखकर केवल 35 दिन तक ही उपभोग किया जा सकता है.
यह भी पढें: हाथरस में भीषण हादसा; नहर में गिरी स्विफ्ट कार, दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
मौके पर यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर समिति के सचिव मोहम्मद नाजिम, डीपी सिंह, मंसूर अहमद, रवि सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह, मोदनवाल, वसीउलहसन, मो आकिफ, मो सैफ, नायाब सिद्दीकी, जूनून नोमानी, रोहित जायसवाल, भारत दुबे समेत अन्य किसान मौजूद रहे.