Bollywood: अभिनेता विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ को लेकर बीते दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. कौशल फिल्म ‘छावा’ फिल्म कल यानी की 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है. इससे पहले आज गुरुवार को विक्की कौशल महाकुंभ पहुंचे. वहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया.
‘भाग्याशाली महसूस कर रहा हूं’
प्रयागराज पहुंचकर विक्की कौशल ने कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें आखिरकार महाकुंभ में आने का अवसर मिला. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैं बेहद अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं महाकुंभ काफी दिनों से आना चाह रहा था. लेकिन, ईश्वर की इच्छा के अनुसार आज यहां पर पहुंचा हूं. यहां आकर मई बहुत ही अच्छा महसूस कर रहा हूं. लग रहा है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं’
महाकुंभ से पहले इन धार्मिक जगहों पर पहुंचे विक्की
इससे पहले विक्की कौशल फिल्म ‘छावा’ में अपनी को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, शिरडी साईं बाबा मंदिर और एलोरा गुफाओं के पास स्थित 12वें शिव ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे धार्मिक स्थलों और मंदिरों में दर्शन कर चुके हैं. अब वे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं.
संभाजी महाराज के जीवन पर बनी है फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है. इसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका में अपना रोल अदा कर रही हैं. इस हिंदी पीरियड ड्रामा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंताजर है.