लखनऊ: जिले के गोमती नगर स्थित एक घर में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही थीं. इसको लेकर हिंदुओं ने प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया है. लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस करीब 50 लोगों को अपने साथ थाने लेकर गई है और उनसे पूछताछ कर रही है.
बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन इलाके के छोटा भरवारा के एक मकान में ईसाई मिशनरी की ओर से धर्मांतरण का काम हो रहा था. जब स्थानीय हिंदुओं को इस बात की भनक लगी तो लोगों विरोध प्रदर्शन कर खूब बवाल किया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर रविवार को उस घर में ईसाई लोग प्रार्थना सभाएं आयोजित करते हैं. साथ ही स्थानीय हिंदुओं को बहल-फुसला कर और झांसे में लेकर उनका धर्म परिवर्तन करते हैं. लोगों का ये भी आरोप है कि ईसाई मिशनरी के लोग हिंदुओं को ईसाई धर्म अपनाने या उन्हें अपना घर बेंचकर कहीं और चले जाने का दबाव बना रहे हैं.
गोमती नगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि उनके मोहल्ले के एक घर में चर्च बना हुआ है. वहां पर प्रत्येक रविवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है, जिसमें भारी संख्या लोग एकत्रित होते हैं और उस दौरान वहां पर धर्म परिवर्तन का काम भी होता है. स्थानीय लोगों द्वारा कई बार चेतावनी देने के बाद भी वहां पर ईसाई मिशनरियों की ओर से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां लगातार जारी हैं. बताया जा रहा है कि 9 फरवरी दिन रविवार की सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी. इसमें भारी संख्या में लोग आए हुए थे.
वहीं, इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर कुछ लोगों को थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई है. जो लोग प्रार्थना सभा आयोजित कर रहे थे, उनकी भी जांच की है. साथ उन्हें ये भी चेतावनी दी गई है कि अगर उस इलाके में फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो इस बार सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, क्षेत्र में तनाव की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है.