नई दिल्ली: घरेलू स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम चलाई जा रही है. इस स्कीम के तहत एप्पल आईफोन के निर्यात का आंकड़ा चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों यानी अप्रैल-जनवरी महीने में करीब 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.
इंडस्ट्री डेटा की बात करें तो जनवरी में ही लगभग 19,000 करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात किया गया है. आईफोन के निर्यात का ये आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि देश के आईफोन निर्यात में सालाना करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. बात करें अगर पिछले वित्त वर्ष की तो उस साल अप्रैल से जनवरी के बीच करीब 76,000 करोड़ रुपए के आईफोन का निर्यात हुआ था.
वहीं, केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर बताया कि पीएलआई योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में केवल 10 महीने में एक और रिकॉर्ड प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि सिर्फ 10 महीनों में ही आई फोन का निर्यात करीब 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- MP/MLA की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ सुनवाई, नियत की गई अगली तारीख
बता दें कि भारत में करीब 33 करोड़ के मोबाइल फोन का निर्माण प्रत्येक साल किया जा रहा है. इसके अलावा करीब 1 अरब फोन प्रय़ोग किए जा रहे हैं. पिछले महीने एप्पल के CEO टिम कुक ने कहा था कि भारत कंपनी के लिए बड़ा बाजार है. हमने दिसंबर की तिमाही में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हासिल की है. उन्होनें कहा कि साल 2024 के अक्टूबर-दिसंबर महीने में आईफोन देश में सबसे ज्यादा बिका है.
बात करें बीते साल अक्टूबर महीने की तो एप्पल ने अक्टूबर से हर महीने करीब 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आईफोन का निर्यात किया है. इसके अलावा एपल ने प्रोडक्शन बढ़ाकर अपनी घरेलू सप्लाई चेन को और भी मजबूत किया है. साल 2024 के अक्टूबर महीने से एप्पल कंपनी हर महीने करीब 10 हजार करोड़ से अधिक के आईफोन का एक्सपोर्ट कर रही है.