प्रयागराज: 12 फरवरी को महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का स्नान होने जा रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने वाली है. भीड़ को लेकर UP सरकार की ओऱ से सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे महाकुंभ क्षेत्र को एक दिन पहले नो व्हीकल जोन में तब्दील कर दिया गया है.
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अबतक देश-विदेश से आए करीब 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी की जलधारा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य का लाभ अर्जित कर चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ को सफल बनाने के लगातार प्रय़ासों में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है.
स्नान को सफल बनाने के सीए योगी की ओर से पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से महाकुंभ में लोगों की भीड़ को लगातार व्यवस्थित किया जा रहा है. साथ ही प्रशासन ने माघी पूर्णिमा के एक दिन पहले पूरे मेला परिक्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है. इसके तहत सुबह 4 बजे ही महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराई जा रही हैं. हालांकि, आकस्मिक सेवाओं और जरूरी सामानों की गाड़ियों को ही प्रयागराज में एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेला जाने वाली ट्रेन का इंजन हुआ बे पटरी, मचा हड़कंप, टली बड़ी अनहोनी
इस संबंध में महाकुंभ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि माघी पूर्णिमा के स्नान को सफल बनाने के लिए एक दिन पहले ही मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. महाकुंभ आने वाले लोगों की गाड़ियां सुबह 4 बजे से ही संबंधित रूट की पार्किग में खड़ी कराई जा रही हैं. केवल आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को ही प्रयागराज में एंट्री दी जा रही है.