नई दिल्ली: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत शो में की गई एक कथित अश्लील और विवादित टिप्पणी को लेकर की गई है, जो परिवार के विषय में थी.
FIR में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
Mumbai, Maharashtra | A complaint has been filed against YouTuber Ranveer Allahabadia, social media influencer Apoorva Makhija, comedian Samay Raina and the organisers of the show India’s Got Latent. The complaint has been filed with the Mumbai Commissioner and Maharashtra…
— ANI (@ANI) February 10, 2025
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर मुंबई पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत की गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला?
स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फूहड़ता को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है, लेकिन कई बार शो में विवादित और असंवेदनशील सवाल पूछे जाते हैं. इस बार शो के एक नए एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा, और रणवीर इलाहाबादिया शामिल थे. शो में रणवीर ने माता-पिता से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सवाल पूछे, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब उनके खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई गई है.
रणवीर इलाहाबादिया को मिल चुका है भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट अवॉर्ड
रणवीर इलाहाबादिया एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं, जिन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब कंटेंट अवॉर्ड और ‘मोस्ट स्टाइलिश एंटरप्रेन्योर इन्फ्लुएंसर अवॉर्ड’ मिल चुका है. वो पॉड कास्ट में बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े कई प्रमुख हस्तियों के इंटरव्यू ले चुके हैं. वह ‘बियर बाइसेप्स’ नामक यूट्यूब चैनल चलाते हैं और रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी यूट्यूब और पॉडकास्ट से लगभग 35 लाख रुपये महीने की आय है.
अश्विनी उपाध्याय ने उठाई मांग
अश्लील फिल्म, अश्लील सीरियल, अश्लील वेब सीरीज, अश्लील कॉमेडी, अश्लील डायलॉग.
भारतीय समाज, भारतीय सभ्यता, भारतीय परंपरा, भारतीय संस्कृति, भारतीय संस्कार और युवाओं को बर्बाद करने के लिए ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर अश्लीलता परोसी जा रही है
अश्लीलता नियंत्रण कानून जरूरी है pic.twitter.com/E0wPrgfvMD
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniUpadhyay) February 10, 2025
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने अनलाइन कन्टेन्ट के नाम पर अश्लीलता फैलाने पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अश्लीलता परोसी जा रही है, जो भारतीय समाज, सभ्यता, संस्कृति और युवाओं के लिए हानिकारक है. अश्विनी उपाध्याय ने इस बढ़ती अश्लीलता को नियंत्रित करने के लिए एक कड़ा कानून बनाने की मांग की है, ताकि इस तरह की सामग्री को रोका जा सके.
मनोज मुंतशिर ने लोगों को चेतावनी दी
ये कॉमेडी का वो स्तर है, जिसने मानवता का स्तर गिरा दिया है.
कोविड से ज्याद ख़तरनाक वायरस हमारे मोबाइल फ़ोन्स में आ गए है.
ये पिशाच, ये परवर्ट, जो हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कार-विहीन करने का संकल्प ले चुके हैं.
पैरेंट्स के लिए ये एक अलार्म है, जाग जाइए, वरना अपने बच्चों का और… pic.twitter.com/RzeKrs6OfB— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) February 10, 2025
शो के आयोजकों के इस विवादास्पद हरकत पर शायर और गायक मनोज मुंतशिर ने गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी ओछी हरकतों से आने वाली पीढ़ी को संस्कार विहीन बनाने का संकल्प ले चुके हैं. मनोज मुंतशिर ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कॉमेडी का वह स्तर है, जिसने मानवता को गिरा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कोविड से भी ज़्यादा खतरनाक वायरस अब हमारे मोबाइल फ़ोन्स में घुस चुके हैं. ये पिशाच और विकृत मानसिकता वाले लोग हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कारहीन बनाने का इरादा रखते हैं. उन्होंने केंद्रीय सूचना मंत्रालय को टैग करते हुए यह भी मांग की कि इस पैनल में शामिल सभी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. मानोज मुंतशिर ने चेतावनी दी कि अगर लोग केवल इस पोस्ट को पढ़कर चुप रह गए और आवाज़ नहीं उठाई, तो इस पतन के जिम्मेदार वे खुद होंगे.
ये भी पढ़ें: LG वीके सक्सेना ने 8वीं दिल्ली विधानसभा भंग की, आतिशी से कहा- ‘यमुना मैया के श्राप से AAP हारी चुनाव’