Bollywood: शो ‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का टीजर आज सोमवार को रिलीज हो गया है. इस शो की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. वहीं, इस शो में जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं को दिखाया जाएगा. इस शो का निर्देशन नेशनल व इंटरनेशनल फिल्म मेकर राम माधवानी ने किया है.
कुछ ऐसी लिखी गई है शो की कहानी
बता दें कि ‘वेकिंग ऑफ ए नेशन’ की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. शो की कहानी एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों और भारत की स्थिति की झलक को दर्शाया गया है.
ऐसे आया शो बनाने का विचार
फिल्म निर्माता-निर्देशक राम माधवानी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे हमेशा से उपनिवेशवाद और नस्लवाद व पूर्वाग्रह के मुद्दों में गहरी दिलचस्पी रही है. सांस्कृतिक, भाषाई, सामाजिक व कलात्मक उपनिवेशीकरण से जुड़े सवाल मुझे लंबे समय से परेशान करते रहे हैं.
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जब मैं अपने एक प्रोजेक्ट पर विचार कर रहा था. तभी मेरे मन में एक सवाल आया कि क्यों न हमारे अतीत, ब्रिटिश राज और हमारे स्वतंत्रता संग्राम में होने वाली घटनाओं पर विचार करना चाहिए. तभी ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ का विचार आया. अब हमारे पास एक रोमांचक शो है जो एक कोर्टरूम ड्रामा को तीन दोस्तों की शक्तिशाली कहानी और भारत के भारत बनने की कहानी के साथ जोड़ता है.
यह एक्टर शो में आएंगे नजर
तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान जैसे कई बेहतरीन कलाकार इस शो में शामिल हैं. शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर इस शो को लिखा है. राम माधवानी को नीरजा और आर्या जैसी फिल्मों के कारण भी फैंस जानते हैं. सीरीज को सोनी लिव ऐप पर 7 मार्च से देखा जा सकेगा.
ये है जलियावाला बाग हत्याकांड की कहनी
जलियांवाला बाग हत्याकांड, 13 अप्रैल सन् 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. इस घटना में ब्रिटिश सैनिकों ने निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलवाई थीं. इस हत्याकांड में ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक दस्तावेज़ों के मुताबिक, 379 लोग मारे गए थे. वहीं, अनाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस घटना में 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. मारे गए लोगों में 337 पुरुष, 41 नाबालिग लड़के और एक छह सप्ताह का बच्चा भी शामिल था. यह घटना भारत के स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं में से एक है.
यह भी पढें: पीएम मोदी ने छात्रों के साथ की ‘परीक्षा पे चर्चा’, एग्जाम के समय तनाव मुक्त रहने के बताए उपाय