वाराणसी; बीते शुक्रवार की देर रात जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के औसानपुर गांव के समीप तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर पर सवार पिता-पुत्र और भतीजे की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ग्रामीणों के अनुसार औसानपुर गांव के रामदुलार राम उर्फ भोनू (62) ने बीते शुक्रवार को राजा तालाब मोहनसराय से एक पुराना ट्रैक्टर खरीदा था. ट्रैक्टर और ट्राली लेकर भोनू अपने पुत्र मन्नू राम (35) और भतीजे विनोद राम (45) के साथ अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला धाम में दर्शन-पूजन के लिए गए थे. धाम से तीनों ट्रैक्टर पर सवार होकर घर के लिए निकले. ट्रैक्टर खुद भोनू चला रहे थे. ट्रैक्टर जैसे ही उनके गांव के समीप मोड पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर ट्राली समेत सड़क किनारे खेत में पलट गया.
चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण हुए इकट्ठा
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीनों लोग दाब गए. चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को गंभीर अवस्था में पुलिस ने निकट के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन को मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी पाते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढें: मिल्कीपुर उपचुनाव; अपना बूथ हारे सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद, सांसद अवधेश प्रसाद ने कही ये बड़ी बात!