दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हैं और 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे… एक तरफ जहां वोट डालने की प्रक्रया आज सुबह से ही शुरु हो गई है…वहीं दूसरे तरफ अब हंगामे की खबरे सामने आ रही हैं… मामला है… दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र का….जहां बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की है. वहीं, कुछ महिला वोटर्स ने आरोप लगाए हैं कि उनके वोट पहले ही डाल दिए गए…. इन सबके बीच इलाके में जमकर हंगामा हुआ है….