नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला. राष्ट्रपति संपदा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान के दौरान उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
President Droupadi Murmu voted in the Delhi Legislative Assembly elections 2025. The President cast her vote at the polling station in Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya inside Rashtrapati Bhavan complex. pic.twitter.com/yGGYx94zRy
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 5, 2025
दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 220 कंपनियां, 19,000 होम गार्ड और 35,626 दिल्ली पुलिस कर्मी शामिल हैं.
दिल्ली में कुल 1,56,14,000 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 83,76,173 पुरुष, 72,36,560 महिलाएं और 1,267 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. इसके अलावा 2,39,905 युवा मतदाता हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. वहीं 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के 1,09,368 बुजुर्ग मतदाता भी हैं.
इस चुनाव में 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरे कार्यकाल पर नजर गड़ाए हुए है. जबकि भाजपा, सत्ता वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है. अबकी बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में यमुना जल और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे हाबी रहे हैं. कांग्रेस ने भी आम आजमी पार्टी पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान, वोटरों की पोलिंग बूथों पर लगी लंबी कतार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों से मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है. पीएम ने विषेश रूप से पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं दीं हैं. पीएम ने लोगों से अपील की है “पहले मतदान, फिर जलपान!.