नई दिल्ली: दिल्ली में आज बुधवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है सुबह सात बजे से नौ बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके.
#DelhiElection2025 में सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान दर्ज किया गया। pic.twitter.com/avrgo5mU6T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. प्रमुख उम्मीदवारों में आप के अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित शामिल हैं. केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं, जबकि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के मद्देनजर दिल्लीवासियों से अपील की है कि मतदाताओं से आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरी भागीदारी निभाएं और अपना कीमती वोट डाले.’ उन्होंने विशेष रूप से पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं को शुभकामनाएं दीं.
इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं और दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता आज शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे. दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने नागरिकों से मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर जेपीसी ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट, बजट सत्र में विधेयक को पेश करने की तैयारी!
अब तक कई प्रमुख हस्तियों ने मतदान किया है, जिनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हैं. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डिप्टी एनएसए पंकज कुमार सिंह और भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी वोट डाल चुके हैं. चुनाव के बाद 8 फरवरी को मतगणना होगी, और परिणाम की घोषणा की जाएगी.