लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में बुधवार, 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है. सपा से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद चुनावी मैदान में हैं, जबकि बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है. इस चुनाव में सवर्ण मतदाता निर्णायक के भूमिका में होंगे. अयोध्या में संसादी का चुनाव अन्तराष्ट्रिय स्तर पर भाजपा की हार के बाद चर्चा का विषय रहा था.
210 मतदान स्थलों की होगी वेब कास्टिंग
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रशासन ने मतदान की तैयारी को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मिल्कीपुर में 210 मतदान स्थलों की वेब कास्टिंग होगी, जबकि 25 मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी की जाएगी. मतदान केंद्रों पर 71 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे, और 9 उड़न दस्ते, 9 स्टेटिक निगरानी टीमें, 6 वीडियो निगरानी टीमें और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. मतदान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सिविल पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी.
3.7 लाख मतदाता करेंगे वोट
इस चुनाव में कुल 3,70,829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1,92,984 पुरुष मतदाता, 1,77,838 महिला मतदाता और 7 थर्ड जेंडर शामिल हैं. 4811 नए युवा मतदाता भी इस बार मतदान करेंगे. मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं.
मतदान प्रक्रिया के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज राजकीय इंटर कॉलेज, अयोध्या से पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना हो गईं. जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण किया और इस उपचुनाव के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. पोलिंग पार्टियां 414 मतदान केंद्रों तक पहुंच चुकी हैं और सुरक्षा के मद्देनजर हर केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: मथुरा में एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, महिला अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार