मथुरा: मथुरा की जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) किरण चौधरी को लखनऊ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह बड़ी कार्रवाई इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके आवास पर की गई, जहां महिला अधिकारी ने 70 हजार रुपये की रिश्वत ली थी.
लखनऊ से पहुंची विजिलेंस टीम ने महिला अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद उनके कार्यालय को भी घेर लिया और वहां रखे दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान कुछ फाइलें भी जब्त की गईं.
PCS अधिकारी किरण चौधरी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान द्वारा विजिलेंस में शिकायत की गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तारी के बाद उन्हें लखनऊ लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी: फतेहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, ट्रेन का चालक और गार्ड घायल, रेल यातायात प्रभावित