नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के सीएम व टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू के बयान से एक बार फिर से विपक्ष को झटका लगा है. नायडू ने सोमवार को पेश हुए केंद्रीय बजट 2025-26 की जमकर सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि आम बजट भारत को वैश्विक आर्थिक विकास का प्रेरक शक्ति बना देगा.
दुनिया देख रही भारत का विकास- सीएम नायडू
नायडू ने अपनी हालिया दावोस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया भर के लोग भारत के विकास को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है. खासकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में भारत लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है.
विकास ही राजनीति की सही विचारधारा
विचारधारा और विकास के बीच अंतर बताते हुए सीएम नायडू ने कहा कि विकास और विचारधारा में बहुत फर्क है. अगर आप विकास को प्राथमिकता देते हैं, तो आप आगे बढ़ सकते हैं. सही राजनीति वही है, जो सही विकास पर केंद्रित हो.
पर्यटन से देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत
नायडू ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि साम्यवाद खत्म हो चुका है. अब पर्यटन ही देश को समृद्ध करेगा. उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां राजनीति में साम्यवादी विचारधारा है, लेकिन विकास में नहीं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए कहा कि इसमें कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. साथ ही 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देने का एलान किया गया, जिससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी.