वाराणसी; बसंत पंचमी पर्व पर आज सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगाघाटों पर दान-पुण्य कर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई. गंगा स्नान के लिए श्रद्धालु आधी रात के बाद से ही घाटों पर पहुंचने लगे थे. तड़के से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया. पर्व पर गंगा स्नान के लिए उमड़ रही भीड़ की सुरक्षा के लिए जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ के जवान घाटों पर मुस्तैद है.
बता दें कि गंगा तट से लेकर दशाश्वमेध व गोदौलिया चौराहे तक स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के चलते मेले जैसा नजारा बना हुआ. गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग और यातायात प्रतिबंधित किया गया है. स्नान के लिए प्राचीन दशाश्वमेध घाट, शीतलाघाट, पंचगंगा, अहिल्याबाई, अस्सी, तुलसीघाट, खिड़किया घाट, भैेसासुर, सामने घाट पर सर्वाधिक भीड़ बनी हुई है.
साथ ही स्नान- ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ, कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई. बताते चले माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रविवार को सुबह 09.14 पर ही लग गई थी. लेकिन उदया तिथि का मान होने के चलते श्रद्धालुओं ने सोमवार को गंगा स्नान किया.