लखनऊ; आज 24 जनवरी यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि रघुकुलनंदन प्रभु श्रीराम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई!
‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्री राम एवं योगेश्वर श्रीकृष्ण की पावन जन्मस्थली, बाबा श्री विश्वनाथ के आशीर्वाद से अभिसिंचित, सृजन, संस्कृति, संस्कार व शौर्य की गौरवशाली धरा उत्तर प्रदेश के 76वें स्थापना दिवस की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के… pic.twitter.com/qeZStQ0vDf
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2025
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नए भारत का ‘ग्रोथ इंजन’ नया उत्तर प्रदेश विकास, सुरक्षा और सुशासन के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है. प्रदेशवासियों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश को ‘विकसित-आत्मनिर्भर प्रदेश’ बनाने हेतु संकल्पित हों.
उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल होंगे. यह समारोह 24 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ‘सीएम युवा’ के ई-पोर्टल की लॉन्चिंग करने के साथ उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2024-25 प्रदान करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढें: