त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो सकता है. पिछले तीन चुनावों से आम आदमी पार्टी का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार स्थानीय मुद्दों पर लोगों में नाराजगी दिख रही है. सड़कों पर कूड़ा, नालियों में जाम, गंदा पानी जैसी समस्याओं से लोग परेशान हैं. कई इलाकों में विकास कार्यों की कमी दिखाई दे रही है. मोहल्ला क्लिनिक जैसी योजनाओं का फायदा मिला है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी से लोग नाराज हैं. बीजेपी और कांग्रेस इस नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं.