कानपुर; डासना मंदिर के महंत आचार्य यति नरसिंहानंद महाराज ने बीते शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में जिहादियों की संख्या बढ़ गई है. जिस तरह के बांग्लादेश व पाकिस्तान में हालत है, उसी तरह के हालत भारत में भी हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ का जिन जमीनों पर कब्जा है, उसे हटाया जाना चाहिए.
यति नरसिंहानंद गिरि ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह कानपुर में सनातन वैदिक राष्ट्र की बात करने आए हैं. उनके शिविर में एक जाति विशेष के युवक के पकड़े जाने पर उन्होंने कहा कि मैं पिछले काफी वक्त से एक वर्ग विशेष के टारगेट पर हूं. लेकिन, मेरे शिष्य और मेरे बच्चे हर जगह सतर्क रहते हैं. इनकी वजह से ही आज मैं जिंदा हूं. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करूंगा कि जहां पर भी वक्फ बोर्ड ने कब्जा कर रखा है. उन सभी जमीनों से जल्द से जल्द कब्जा हटवाया जाना चाहिए.
वहीं, उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का इस वक्त सबसे बड़ा अगर कोई प्लेटफार्म कहीं है तो वह प्रयागराज का महाकुंभ है, जो पूर्ण महाकुंभ है. सन्यासी भिखारी होते हैं. सन्यासियों को मोह माया से दूर रहना चाहिए, दान की किसी भी चीज पर उन्हें अहंकार नहीं करना चाहिए.
लेकिन, प्रयागराज महाकुंभ कुछ सनातनियों के वैभव प्रदर्शन का स्थान बनकर रह गया है. जबकि, सनातन धर्म को कैसे बचाया जा सकता है, इस पर चिंतन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी बहन-बेटियों का स्वाभिमान कैसे बचे इसके बारे में चर्चा करनी चाहिए.