प्रयागराज; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के संविधान को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार शुरू किया है. इसी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में संविधान की डिजिटल गैलरी शुरू की गई है. जिसकी थीम है कि भारत का संविधान जानना है तो संविधान गैलरी में आएं.
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर दो में त्रिवेणी मार्ग स्थित संविधान गैलरी में प्रवेश करते ही संविधान के महत्वपूर्ण चित्र प्रदर्शित किए गए है. संविधान निर्माण में किसकी भूमिका कैसे रही व संविधान लेखन से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. संविधान गैलरी में मच के पास डॉ भीमराव अम्बेडकर की एक प्रतिमा रखी गई है, जो आकर्षण का केन्द्र है. प्रतिमा के समीप और गैलरी के अन्य दीवारों पर महत्वपूर्ण संविधान से संबंधित जानकारी डिजिटलीकरण करते प्रदर्शित किया गया है.
बिक्री के लिए उपलब्ध हैं पुस्तकें
भारत का संविधान के राष्ट्रीय प्रचारक रामलौट बौद्ध ने बताया कि ‘प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग ने किया है. मेले में आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं का इसे जरूर देखना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मूल संविधान की प्रति के अलावा संविधान की कई साइज की पुस्तकें, पेपर बैक व हार्ड कवर में 30 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बाबा साहब और भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र भी बिक्री हेतु स्टाल पर उपलब्ध हैं.
यह भी पढें: सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की भी खबरें