लखनऊ: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से से सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू सिंह, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं. यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी.
प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद हैं और मछलीशहर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के परिवारों की ओर से सगाई की पुष्टि की गई है.
कौन हैं प्रिया सरोज?
प्रिया सरोज 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर पहली बार सांसदी का चुनाव जीती हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. पहले ही चुनाव में प्रिया सरोज ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर लोकसभा में अपनी जगह पक्की की. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज सपा के विधायक हैं.
IPL 2024 में रिंकू सिंह का रहा था शानदार प्रदर्शन
रिंकू सिंह IPL 2024 में क्रिकेट जगत के उभरते हुए सितारा बनकर चमके थे. हालांकि, वह आईपीएल 2023 में 5 छक्के मारकर चर्चाओं में आए थे. 2024 में भी उन्होंने केकेआर की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इसी के बाद उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी. रिंकू सिंह को हाल ही में भारत-इंग्लैड के बीत खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिली है.
क्या बोले तूफानी सरोज
सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने सगाई वाली खबरों को फर्जी बताया है. मीडिया से बात करते हुए तूफानी सरोज ने कहा कि रिंकू सिंह के परिवार ने हमारे बड़े दामाद से, जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं, उन्होंने दोनों के रिश्ते को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि हम इस रिश्ते पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, लेकिन सगाई की खबर फर्जी है. शादी का फैसला सोच समझकर लिया जाएगा.