बरेली: यूपी के बरेली जिले में रहने वाले एक 78 साल के बुजुर्ग की हत्या उसके पड़ोसी सगीर अहमद ने कर दी. आरोप है कि बुजुर्ग रोज-रोज मांस बनने की दुर्गंध से परेशान होकर अपने घर पर फाइबर शीट लगवा रहा था. लेकिन यह बात पड़ोसी सगीर अहमद और उसकी पत्नी को नागवार गुजरी. पहले दोनों ने मिलकर बुजुर्ग के साथ हाथापाई की, फिर धक्का दे दिया. जिसके चलते मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दी. मृतक का परिवार कट्टरपंथियों से प्रताड़ित होकर…जम्मू-कश्मीर से बरेली आया था. लेकिन यहां भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह घटना बरेली के नीलकंठ कॉलोनी की है. यहां जम्मू-कश्मीर से विस्थापित होकर आए हरबंस लाल और उनका परिवार रहता था. उनके पड़ोस में रहने वाले सगीर अहमद रोज अपने घर में मांस बनाता था. जिसकी दुर्गंध आने के चलते हरबंस लाल ने सगीर से घर के अंदर मांस पकाने को कहा. लेकिन वह नहीं माना. जिसके परेशान होकर बुजुर्ग अपने घर पर फाइबर शीट लगा रहा था. लेकिन इस बात पर सगीर और उसके परिजन भड़क गए. फिर उन्होंने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस दौरान बुजुर्ग हरबंस लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद मृतक हरबंस लाल के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया. लेकिन मामला यह पर ही शांत नहीं हुआ. हिंदू संगठनों को जानकारी मिलने के बाद, बीते गुरुवार को मृतक का शव रखकर परिजनों और हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक हरबंस के पुत्र हेमंत लाल ने बताया कि उनका परिवार कश्मीर से विस्थापित होकर यहां रहने आया था. हेमंत ने कहा कि पहले उन्हें कश्मीर में प्रताड़ित किया गया, अब उन्हें बरेली में भी सगीर और उसके परिजनों द्वारा परेशान किया जा रहा है. हेमंत लाल कहना है कि कॉलोनी में 32 घर हिंदुओं के व सिर्फ एक घर मुस्लिम सगीर का है. उसने कहा कि सगीर को छोड़कर किसी और से उसे कोई परेशानी नहीं है. सब आपस में मिलकर रहते हैं.
यह भी पढ़ें: चश्में में कैमरा लगाकर राम मंदिर पहुंचा युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया, सुरक्षाकर्मियों को किया गया अलर्ट
वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना बारादरी क्षेत्र फाइबर शीट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान हुई हाथापाई में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिनकी अस्पताल जे जाते समय मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 और 352 के तहत मामला दर्जकर जांच की जा रही है. एसपी सिटी ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.