प्रयागराज: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में कड़ी कार्रवाई की गई है. यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यह जिम्मेदारी दी थी, लेकिन कंपनी ने बिना सूचना दिए हेलीकॉप्टर को अयोध्या भेज दिया, जिसके कारण समय पर पुष्प वर्षा नहीं हो सकी.
इसके बाद, सिविल एवियेशन डिपार्टमेंट ने दूसरा हेलीकॉप्टर मंगवाया, फिर शाम 4 बजे के बाद श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. इस देरी को लेकर मामले ने तूल पकड़ा, जिसके बाद कंपनी के सीईओ रोहित माथुर, पायलट कैप्टन पुनीत खन्ना और परिचालन प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
महाकुंभ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि आगामी सभी स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं और संतों पर समय पर पुष्प वर्षा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ; जानिए कौन हैं IIT वाले बाबा?, क्या है उनके पिता का कहना, पढिए पूरी खबर!
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने सभी 6 अमृत स्नान के दौरान संतों और श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की योजना बनाई है. लेकिन जिम्मेदार कंपनी की लापरवाही के चलते पहले स्नान के दौरान पुष्प वर्षा में देरी हुई. हालांकि, अब बाकी बचे 5 अमृत स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए प्रशासन सख्त है. जिम्मेदार कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए हैं.