प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू कर रहे हैं. जिसके चलते संगम पर आने वाले सभी रास्तों पर भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है. श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंच रहे हैं. आज अभी तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: #MahaKumbh2025 के पहले दिन त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं।
आज, 13 जनवरी – पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है। pic.twitter.com/JH8PSY9Hje
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी इस धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन रहे हैं. ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा कि मैं योग का अभ्यास करता हूं. मोक्ष की खोज कर रहा हूं. भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है.
60 हजार सुरक्षा जवान तैनात
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 60 हजार जवान तैनात किए गए हैं, जिनमें पुलिस कर्मी, कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स शामिल हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि 9.30 बजे तक करीब 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है. हमने पारंपरिक व्यवस्था से हटकर तकनीक का उपयोग किया है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिल सके.
#WATCH | #MahaKumbhMela2025 | उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, “महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह के स्नान से हो गया है, करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं। इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है। हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक… pic.twitter.com/ghWAWAQ8Ag
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2025
मंत्री एके शर्मा ने श्रद्धालुओं की किया स्वागत
महाकुंभ के आयोजन को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया है, जिसमें महाकुंभ टाइप करने पर वर्चुअल फूलों की बारिश होती है. वहीं, भौतिक रूप से प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं का शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने स्वागत किया. साथ ही उन्होंने संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही प्रयागराज नगर निगम ने स्वच्छता रैली भी निकाली.
भारत की आन-बान-शान है महाकुंभ।
भारत की पहचान है महाकुंभ।
भारत की हुंकार है महाकुंभ।
तीर्थराज एवं तीर्थयात्रियों की सेवा करके हम धन्य हुए…@narendramodi @myogiadityanath @mlkhattar @Bhupendraupbjp @MahaKumbh_2025 @MahaaKumbh #Mahakumbh2025 #MahaKumbhCalling… pic.twitter.com/yGdtAObhIb
— A K Sharma (@aksharmaBharat) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: जानिए किस दिन होते हैं महाकुंभ के तीन प्रमुख ‘अमृत स्नान’, दूसरा है सबसे विशेष!
महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग के तहत हो रहा है. इस बार का आयोजन दिव्य, भव्य, डिजिटल और सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है.