नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए अध्यक्ष के रूप में वी नारायणन के नियुक्ति की घोषणा आज मंगलवार को हुई. वी नारायणन 14 जनवरी से ISRO के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. वह वर्तमान इसरो प्रमुख डॉ एस सोमनाथ की जगह लेंगे. इसके साथ ही वह अंतरिक्ष विभाग के सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे. इस संबंध में केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा आदेश जारी किया गया है.
वी नारायणन का कार्य अनुभव
वी नारायणन, जो रॉकेट और अंतरिक्ष यान प्रणोदन के क्षेत्र में लगभग चार दशकों का अनुभव रखते हैं. वह 1984 में ISRO से जुड़े थे. नारायणन ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में साउंडिंग रॉकेट्स और उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) एवं ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया है. वर्तमान में वह लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के निदेशक हैं. जो ISRO के प्रमुख केंद्रों में से एक है.
उनकी विशेषज्ञता रॉकेट प्रणोदन प्रणालियों, एब्लेटिव नोजल सिस्टम, और कंपोजिट मोटर केस में है. नारायणन के नेतृत्व में, ISRO ने कई महत्वपूर्ण अंतरिक्ष मिशनों में योगदान दिया है. उनकी नियुक्ति ISRO के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. डॉ नारायणन के उत्कृष्ट कार्यों के चलते अब तक उन्हें कई पुरस्कार एवं सम्मान मिल चुके हैं. जिसमें आईआईटी खड़गपुर से रजत पदक, एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (एएसआई) से स्वर्ण पदक और एनडीआरएफ से राष्ट्रीय डिजाइन पुरस्कार शामिल हैं.
एस सोमनाथ के कार्यकाल में ISRO की उपलब्धियां
ISRO के मौजूदा अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ 14 जनवरी 2022 को इस पद पर नियुक्त हुए थे. तीन वर्षों के कार्यकाल के बाद वे 14 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं. उनके नेतृत्व में ISRO ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें चंद्रयान-3 की चांद के साउथ पोल पर सफल लैंडिंग और आदित्य-L1 मिशन का सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च शामिल हैं. उनके कार्यकाल में ISRO ने अंतरिक्ष क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ. साथ ही भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को विश्वभर में एक नई पहचान दिलाई.
यह भी पढ़ें: भारत की शान बढ़ाने के लिए 2025 में इसरो के कई बड़े मिशन लॉन्च होंगे
वहीं, वी नारायणन के नेतृत्व में ISRO का भविष्य और भी उज्जवल होने की उम्मीद जताई जा रही है. खासकर आगामी अंतरिक्ष मिशनों और प्रौद्योगिकी में नवाचार की दिशा में उनका यह कार्यकाल महत्वपूर्ण होने वाला है.