कासगंज: जिले के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड को लेकर एनआईए कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने 28 आरोपियों को दोषी माना है, जबकि 2 को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद मृतक चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है. कोर्ट के फैसले पर भावुक पिता ने कहा कि आज हमें न्याय मिला है. चंदन का बस इतना ही कसूर था कि उसने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए थे.
कासगंज
⏩कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकाल रहे चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या का मामला
⏩आज मामले में लखनऊ NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना, कल सुनाई जा सकती सजा
⏩चंदन गुप्ता के पिता की मांग आरोपियों को फांसी की सजा हो#uttarpradesh #hindikhabar #kasganj… pic.twitter.com/0zIUlE3FM0
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) January 2, 2025
चंदन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्याय पालिका से हमें पूरी आशा थी कि न्याय मिलेगा. पीड़ित पिता ने कहा कि चंदन की आत्मा आज जहां कहीं भी होगी उसे शांति मिली होगी. पिता ने कहा कि उसका कसूर बस यही था कि वह वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. पिता ने भावुक होकर कहा कि वह 26 जनवरी पर उत्सव मना रहा था, कुछ लोगों ने उसको गोली मार दी. उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिले.
चंदन के पिता ने कहा कि हमारे भारत में ही कुछ लोग तिरंगा से चिढ़ते हैं. भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से चिढ़ जाते हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. उन्होंने कोर्ट के निर्णय पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि फैसला देर से आया है, लेकिन जो फैसला दिया गया है वह बहुत अच्छा है.
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे शहर में दंगे हुए थे. इस मामले में चंदन के पिता, सुशील गुप्ता, ने कासगंज पुलिस में सलीम को मुख्य आरोपी बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके अलावा करीब 30 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. चंदन गुप्ता उस समय बीकॉम के छात्र थे और एक संगठन से भी जुड़े थे.
इन आरोपियों को कोर्ट ने ठहराया दोषी
NIA कोर्ट लखनऊ ने जिन 28 लोगों को दोषी करार दिया है उनमें अजीजुद्दीन, मुनाजिर, आसिफ, असलम, शबाब, साकिब, आमिर रफी, सलीम, वसीम, नसीम, बबलू, अकरम, तौफीक, मोहसिन, राहत, सलमान, आसिफ, निशु, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफर, शाकिर, खालिद परवेज, फैजान, इमरान, शाकिर, जाहिद का नाम शामिल है. इन्हें कल यानी शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी.