दुनिया के कई देश जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत भी इससे अछूता नहीं हैं. यहां जाम का झाम तो सबसे ज्यादा राजधानी नई दिल्ली में देखने को मिलता है. हालांकि कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ आदि विभिन्न राज्यों की राजधानियां भी जाम से सुरक्षित नहीं है. यहां अगर आप को ऑफिस या फिर किसी जरूरी काम से बाहर निकलना हो तो, कम से कम 30 मिनट पहले निकलना होता है. लेकिन आज हम आप को एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां 100 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था, जिसके चलते लोग 12 दिनों तक जाम में फंसे रहे थे.
दुनिया में सबसे लंबा ट्रैफिक जाम 2010 में बीजिंग, चीन में लगा था. बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेस वे पर 14 अगस्त 2010 को ऐसा जाम लगा कि लोग 12 दिनों तक गाड़ियों में फंसे रहे. यह जाम लगभग 100 किलोमीटर लंबा था और उसे खत्म होने में 12 दिन लगे. जाम का कारण मंगोलिया से बीजिंग आ रहे कोयला और निर्माण सामग्री से भरे ट्रकों का काफिला था. यहां एक्सप्रेस वे पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिससे ट्रैफिक वनवे हो गया था. इन ट्रकों ने बीजिंग के बाहर निकलने का रास्ता रोक दिया. इसके अलावा कई वाहन भी खराब हो गए थे, जिससे जाम और बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर दावा: RBI जारी करेगा पांच हजार की नोट, जानिए क्या है सच्चाई!
इस जाम में फंसे लोग दिनभर में केवल 1 किलोमीटर की दूरी तय कर पा रहे थे. लोग गाड़ियों में सोते, खाते और वहीं पर पानी, नूडल्स जैसी चीजें खरीदते थे. दुकानदारों ने जाम में फंसे लोगों को चार गुना कीमत पर खाने-पीने की चीजें बेचीं. इस जाम ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी थी और यह अब तक का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम माना जाता है.