लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के लिए ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत 1 जनवरी से अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. लखनऊ समेत इन जिलों में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही, दिन में घना कोहरा और रात में ठिठुरन बढ़ने की संभावना जताई गई है.
उत्तर भारत में ठंड का असर अब तेज़ हो गया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जिससे दिन के समय तापमान में कमी आएगी और शीतलहर का असर बढ़ेगा.
यूपी में ठंड और कोहरे की स्थिति
प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में खासकर सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता 100 से 200 मीटर तक गिर सकती है. मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मथुरा, हाथरस, इटावा, बरेली, बदायूं, रामपुर, हरदोई, कानपुर, जालौन, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, लखनऊ, जौनपुर, प्रतापगढ़, बांदा, कुशीनगर, कौशांबी और बलिया जैसे शहरों में कोहरे की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है.
बुलंदशहर में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
इसके साथ ही, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति और ठंड बढ़ने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, सोमवार को बुलंदशहर में सबसे कम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो रविवार के मुकाबले 3 डिग्री कम था. अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 6 जनवरी तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय रहेगा, जिससे यूपी में सर्दी की स्थिति और तीव्र हो सकती है. इसके कारण ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर का असर और बढ़ेगा, जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है.
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी शीतलहर
इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी शीतलहर और कोहरे की स्थिति की संभावना जताई गई है.1 जनवरी तक इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 जनवरी तक ऐसी स्थिति बनी रहने का अनुमान है.
इन परिस्थितियों के कारण लोगों को सर्दी से बचने के लिए अधिक सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है, खासकर सुबह और शाम के समय घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: यूपी के सभी प्राइमरी स्कूल में 15 दिनों का अवकाश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां!