संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कोट पूर्वी मोहल्ला स्थित शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया. प्रशासन ने हाल ही में संभल में हुई हिंसा के मद्देनजर यहां पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया था. भूमि पूजन पुरोहित शोभित शास्त्री ने संपन्न कराया, उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान वास्तु दोष न होने के लिए विशेष रूप से ध्यान रखा गया है.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीशचंद्र ने जानकारी दी कि पुलिस चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और सुरक्षा की दृष्टि से यह पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है, जहां पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा. इस चौकी का उद्देश्य स्थानीय लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, ताकि इलाके में कानून-व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके.
संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनेगी। आज भूमि पूजन हुआ।
इसका नाम “सत्यव्रत पुलिस चौकी” होगा। कहा जाता है कि सतयुग में संभल का नाम “सत्यव्रत नगर” था। pic.twitter.com/fWk6AZbeVs
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 28, 2024
बता दें, संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के समीप हिंसा की एक बड़ी घटना घटी थी, जब कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे. भीड़ के उग्र प्रदर्शन में चली गोली से चार लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले के बाद से प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के मामले में गंभीर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
संभल हिंसा के संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाना नखासा पुलिस ने 37 वर्षीय रिहान और 24 वर्षीय अदनान नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस मामले में अब तक कुल 50 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक सात मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें छह नामजद और 2,750 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है.
संभल में हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें पुलिस चौकी का निर्माण प्रमुख है. इसके साथ ही पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयासरत है.
“सत्यव्रत पुलिस चौकी” होगा नाम
शुक्रवार को इस चौकी के लिए नींव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया था. इससे पहले, एडिशनल एसपी श्रीचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने मौके पर जाकर चौकी के निर्माण स्थल की पैमाइश करवाई थी. इस दौरान कुछ लोग जमीन के कागजात लेकर पहुंचे, जिससे मामले में थोड़ी हलचल पैदा हुई, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया. इस नई पुलिस चौकी का नाम “सत्यव्रत पुलिस चौकी” रखा गया है. यह नामकरण सतयुग में संभल के पुराने नाम “सत्यव्रत नगर” को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इसे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP में एक ही रात में पांच बड़े एनकाउंटर… पुलिस ने शतिरों को घेराबंदी कर दबोचा