लखनऊ: आज शनिवार को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले पड़े हैं. पश्चिम यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले पड़ने के चलते ठंड में भारी इजाफा हुआ है. वहीं, राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में…जैसे की बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली के कई इलाकों में सुबह से हल्की-हल्की बारिश हो रही है.
शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई शहरों में तेज बारिश हुई थी. वहीं आज मौसम विभाग ने भी यूपी के 40 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. हालांकि, 29 दिसंबर से मौसम के साफ रहने के आसार हैं.
कई जिलों में हो रही बारिश जारी
शुक्रवार को लखनऊ में दिन भर मौसम साफ था, लेकिन देर रात हल्की बारिश शुरू हो गई और शनिवार सुबह भी बारिश जारी रही. झांसी और उन्नाव, सीतापुर, बाराबंकी में भी देर रात से बारिश हो रही है, जिससे ठंड में वृद्धि हुई है.
मेरठ में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद
मेरठ में शुक्रवार को सुबह से बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने शनिवार को कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दिए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अवकाश का आदेश दिया है.
इन जिलों में वज्रपात का अनुमान
मौसम विभाग ने आज शविवार को बांदा, चित्रकूट, कानपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, आगरा और आसपास के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना जताई है.
1 जनवरी से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होने की संभावना है और 30 दिसंबर से तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. जिसके बाद 1 जनवरी से ठंड में फिर से इजाफा होने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें: आज पश्चिम यूपी में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने इन 50 जिलों को लेतर जारी किया अलर्ट!
लखनऊ का मौसम
लखनऊ में आज शनिवार को बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो जाएगा और मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा, जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी.