लाहौर: मुंबई आतंकी हमले का प्रमुख साजिशकर्ता व लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का उप प्रमुख आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई है. उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर में एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था, जहां उसका हाई सुगर का उपचार चल रहा था.
मक्की 2019 में पाकिस्तान सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद उसे लाहौर में नजरबंद कर दिया गया था. 2020 में आतंकी मक्की को पाकिस्तान की एक अदालत ने टेरर फंडिंग मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जनवरी 2023 में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने उसे ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया था.
26/11 हमलों में शामिल था मक्की
मक्की का नाम 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए 26/11आतंकी हमले में शामिल था. जिसमें 166 लोग मारे गए थे. उसे इस हमले के लिए वित्तीय सहायता देने का आरोप था. इसके अलावा, वह 2000 में हुए लाल किला हमले में भी शामिल था, जिसमें आतंकवादियों ने किले पर हमला किया था और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी.
यह भी पढ़ें: आतंकियों को ट्रेनिंग देते समय मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, पाकिस्तान के आर्मी अस्पताल में भर्ती!
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने घोषित किया था वैश्विक आतंकवादी
इसके अलावा 2018 में मक्की के आतंरी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े आतंकियों ने जम्मू और कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी और उनके दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी थी. उसकी आतंकी गतिविधियों को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. साथ ही उसे प्रतिबंधित सूची में डाला था. जिसके बाद उसकी संपत्ति को सीज कर दिया गया था और यात्रा व हथियार रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.