कन्नौज: जिले के वालापीर मोहल्ले में स्थित 200 साल प्राचीन श्री जागेश्वरनाथ शिव मंदिर पर कब्जे का मामला सामने आया है. पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज के सपा नेता कैश खान ने मंदिर के आधे हिस्से पर कब्जा कर लिया है. पाठक ने कहा कि मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर कुएं में फेंक दिया गया और वहां अब एक तीन मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है.
पूर्व सांसद ने मंदिर का निरीक्षण
गुरुवार को सुब्रत पाठक विहिप कार्यकर्ताओं के साथ वालापीर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर विवादित कुएं की खुदाई की जाए, तो इसमें से हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां मिल सकती हैं. उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इसे हिंदू आस्था पर हमला करार दिया है.
विश्व हिंदू परिषद ने जताई आपत्ति
विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. विहिप ने मंदिर को हिंदू समुदाय की ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहर बताते हुए आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज के कुछ कट्टरपंथियों ने जानबूझकर इस मंदिर पर कब्जा किया है. विहिप ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: संभल के प्राचीन भद्रिका तीर्थ पर पहुंची ASI की टीम, सफाई के बाद शुरू होगा सर्वेक्षण
प्रशासन से कार्रवाई की अपील
भाजपा और विहिप नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि विवादित स्थान की जांच की जाए. मंदिर की जमीन को मुक्त कराया जाए और शिवलिंग की पुनः स्थापना हो. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है. स्थानीयों ने भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग को दोहराया है.