लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य में मौसम में बड़ा बदलाव आया है. आज शुक्रवार (27 दिसंबर) को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो रही है. वहीं, 24 दिसंबर को कई इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई थी. जबकि 25 और 26 दिसंबर को सुबह और शाम को कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन में आसमान साफ रहा. अब मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए 50 से अधिक जिलों में बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मेरठ व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में आज शुक्रवार की सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. हापुड़ और बुलंदशहर में भी बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है, अब ठंडक में इजाफा होने का अनुमान है.
इन जिलों में ओले गिरने की आशंका
मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार और आने वाले कल को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, बरेली, संभल और आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने की आशंका बनी हुई.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी, 26 दिसंबर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने फर्रखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गिरने और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है.