आगरा: अंग्रेजी नया साल 2025 पांच दिनों बाद प्रारंभ हो रहा है. नए साल को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. आगरा पुलिस ने 800 से अधिक स्थानों पर नए साल के आयोजन की अनुमति दी है, जिसमें होटल्स, रेस्टोरेंट्स, रूफ टॉप बार और सोसाइटी शामिल हैं. हालांकि, पुलिस ने आयोजकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं भी नियमों का उल्लंघन हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. डीसीपी सिटी आगरा सूरज राय ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में पुलिस की तैनाती होगी और जश्न के दौरान शांति बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा.
सुरक्षा के इंतजाम
अंग्रेजी नया साल 2025 के आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से हर थाना क्षेत्र में सेक्टर बनाए गए हैं, जहां एक दरोगा और दो सिपाही तैनात रहेंगे. एमजी रोड और फतेहाबाद रोड पर विशेष चेकिंग की जाएगी, ताकी नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज किए जा सकें. नए साल के दिन मंदिरों में भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए प्रमुख मंदिरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि चोरी और लूट की घटनाओं पर नियंत्रण रखा जा सके. ताजमहल, आगरा किला जैसे प्रमुख स्मारकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में योगी सरकार ने 3 करोड़ 80 लाख से बनाई शीशे की भूल-भुलैया; अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुआ उद्घाटन
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
नए साल पर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है कि दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी नहीं होनी चाहिए. साथ ही तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाना चाहिए. नशे में वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने अपनी जारी एडवाइजरी में यह स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति के आयोजन नहीं होंगे. हाईवे पर पेट्रोलिंग की जाएगी, ताकि लोग सुरक्षित घर पहुंच सकें. शाम 7 बजे से चेकिंग शुरू की जाएगी, रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर रोक रहेगी.