लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर दिखने लगा है. इसी बीच मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका जताई है. जिससे सर्दी में तेजी से इजाफा होगा. तापमान के न्यूनतम स्तर तक गिरने की संभावना है. बारिश का यह सिलसिला 28 दिसंबर तक जारी रह सकता है. हालांकि इसके बाद बारिश से राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. साथ ही 28 दिसंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं, 45 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इनमें प्रमुख जिलों में वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, बस्ती आदि शामिल हैं.
मंगलवार को हुई थी कई जिलों में बारिश
बीते मंगलवार को यूपी के कई जिलों में बारिश हुई थी. जिन जिलों में बारिश हुई उनमें प्रमुख रूप से लखनऊ, हरदोई, कानपुर देहात, गोरखपुर, बहराइच, सुल्तानपुर, अमेठी, सीतापुर, बाराबंकी और अलीगढ़ जिलों का नाम शामिल है.
यह भी पढें: पीलीभीत एनकाउंटर में ढेर हुए 3 खालिस्तानी आतंकियों के शव को पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसा या साजिश? पुलिस जांच में जुटी
मौसम वैज्ञानिक का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चक्रवात के कारण यूपी में 27 और 28 दिसंबर को बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है. इस बदलाव के कारण प्रदेश में सर्दी बढ़ने की पूरी संभावना है और अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा.